शाजापुर। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में होमगार्ड सैनिकों को भी कोरोना का टीका लगाया गया है डिस्टिक कमांडेंट होमगार्ड विक्रम सिंह मालवीय ने बताया कि जिले में 130 से अधिक होमगार्ड सैनिक कार्यरत हैं इन्होंने बुधवार और गुरुवार को अलग-अलग सेंटरों पर कोरोनावायरस टीका लगवाया है उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के बाद किसी भी सैनिक को किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई हालांकि अभी विभाग के अधिकारियों को ठीक नहीं लगे हैं उन्होंने बताया कि खुद उन्हें व प्लाटून कमांडरों को टीके लगना है जिनके नाम सूची में आते ही टिका लगवाया जाएगा श्री मालवीय ने बताया कि टीका लगवाने वाले सैनिकों से उन्होंने चर्चा की जिसमें सैनिकों ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसे लगवाने के बाद उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई।