The term of Ghulam Nabi Azad, Leader of the Opposition in Rajya Sabha, is about to end on February 15, for which he has also been given a farewell in the House, Ghulam Nabi Azad is also the Leader of the Opposition in Rajya Sabha, after the end of Azad's term In his place, the Congress has decided to make its senior leader Mallikarjun Kharge the Leader of the Opposition in the House, for this, the Congress has also informed Rajya Sabha Chairman Venkaiah Naidu to make Mallikarjun Kharge the Rajya Sabha leader.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल 15 फरवरी को खत्म होने वाला है, जिसके लिए सदन में उन्हें विदाई भी दे दी गई है ,गुलाम नबी आजाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं, ऐसे में आजाद के कार्यकाल की समाप्ति के बाद उनकी जगह कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को सदन में विपक्ष का नेता बनाने का फैसला किया है, इसके लिए कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्यसभा नेता बनाने की सूचना भी दे दी है.
#Rajyasabha #GhulamNabiAzad #MallikarjunKharge