Addressing a press conference at the Singhu border, Sanyukta Kisan Morcha leaders asked farmers who are getting police notices not to appear before the force directly and, instead, approach the legal cell constituted by the unions for any assistance
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने भाषणों में कहा था कि कृषि कानून में काला क्या है ये कोई नहीं बता रहा, ताकि हम काले को सफेद कर सकें, यानि उसमें संशोधन कर सकें. इसका जवाब देते हुए किसान मोर्चा ने सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार की ये बात पूरी तरह गलत है।
#FarmLaws #FarmersProtest #OneindiaHindi