Ind Vs Eng: चेन्नई टेस्ट मैच में विराट कोहली ने सिटी बजाकर दर्शकों से की खास अपील

NewsNation 2021-02-14

Views 28

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है और टीम इंडिया ने अपनी पकड़ बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के 161 और अजिंक्य रहाणे के 67 रनों की बदौलत पहली पारी में 329 रन बनाए थे. भारत ने रविवार को अपने शनिवार के कुल स्कोर 300 में सिर्फ 29 रन जोड़े. दिन की शुरूआत में ही भारत ने अक्षर पटेल का विकेट गंवा दिया. वो ऑफ स्पिनर मोईन अली की बॉल पर स्टंप आउट हो गए.  उन्होंने 14 गेंद पर 5 रन बनाए थे. अगले ही ओवर में ईशांत शर्मा बिना कोई रन बनाए अली की गेंद पर आउट हो गए. सीरीज का अपना पहला मैच खेल  रहे कुलदीप यादव कुछ देर विकेट पर रुके, लेकिन वो भी बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. मोहम्मद सिराज ने पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन  दूसरी ही गेंद पर वो आउट हो गए थे. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे. 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS