108 एंबुलेंस कर्मी का महिला मरीज को घर छोड़ने के नाम पर खुलेआम सुविधा शुल्क लिया गया है

Bulletin 2021-02-17

Views 13

पीड़ितने ही वीडियो बनाकर वायरल किया है। इस वायरल वीडियो पर अधिकारियों ने कहा की जांच कपूरा मामला ज्ञानपुर के डिघ ब्लॉक के इनार गांव का है, जहां एक महिला मरीज को 16 फरवरी को 108 एंबुलेंस से उसके घर छोड़ा गया। महिला को घर छोड़ने के बाद उसके परिवार से सुविधा शुल्क के नाम पर पैसों की डिमांड की गई जिस पर घर वालों ने कहा कि ये तो सरकार की निशुल्क योजना है जिस पर एंबुलेंस में बैठी महिला आशा कर्मी ने कहा कि कुछ तो देना पड़ेगा और एंबुलेंस कर्मियों ने भी इसी बात को दोहराया जिस पर परिवार के एक सदस्य ने एंबुलेंस कर्मी को पांच सौ रुपए का नोट दिया जिस पर एंबुलेंस कर्मी ने बेईमानी के इस धंधे को ईमानदारी से निभाते हुए दो सौ रुपए वापस भी दिया है और इस दौरान परिवार के एक सदस्य ने पूरे मामले को अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया है। इतना ही नहीं एक एंबुलेंस से दो दो मरीजों को छोड़ा जा रहा है जिसमे संक्रमण फैलने से एक दूसरे को जान का भी खतरा बन सकता वहीं सीएमओ भदोही से बात की तो उन्होंने बताया कि 108 एंबुलेंस के UP 41G 0977 नंबर के चालक कृष्णा और अनुज ने पैसों की डिमांड की है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS