Home Minister Amit Shah has given a go-ahead to BJP's Rath Yatra in West Bengal. On this occasion, Amit Shah made a big announcement while addressing a rally in South 24 Parganas district. Shah said that our government will give reservation to 33 percent women in the state. Attacking Mamata Banerjee's government, Amit Shah said that the BJP's battle is for Sonar Bangla. This is a fight between our booth workers and the syndicate of TMC.
गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई है. इस मौके पर अमित शाह ने दक्षिण 24 परगना जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया. शाह ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में 33 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देगी. अमित शाह ने ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की जंग सोनार बांग्ला के लिए है। हमारे बूथ वर्कर्स और टीएमसी के सिंडिकेट के बीच ये जंग है।
#WestBengalElection2021 #AmitShah #oneindiahindi