शाजापुर पेट्रोल डीजल और गैस आदि के दामों में लगातार वृद्धि और महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा शनिवार को बंद का आह्वान किया गया है! शहर में इसका मिलाजुला असर देखा जा रहा है! खास बात यह है कि शाजापुर में शनिवार को साप्ताहिक अवकाश भी रहता है! जिसके कारण दुकानें बंद रहती हैं बंद को इसका भी फायदा मिला और बाजार में बंद का असर देखा जा रहा है। इधर, सुबह से ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जाधव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान , विनीत वाजपेयी, किसान नेता कैलाश मटोलिया सीताराम पवैया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी बस स्टैंड सहित अलग-अलग बाजारों में पहुंचे बढ़ती बेतहाशा महंगाई के विरोध में किया जा रहा है! बंद का समर्थन व्यवसाई उसे मांगा और आधे दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की!