शाजापुर। राजस्व एवं पंचायत स्तरीय समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर दिनेश जैन ने ग्राम जेठढा के लोगों को एक सौगात देने का आश्वासन दिया है। दरअसल कलेक्टर दिनेश जैन से भारतीय किसान संघ तहसील सुजालपुर का प्रतिनिधिमंडल किसान संघ जिला अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार व तहसील अध्यक्ष चंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में मिला था प्रति मंडल प्रतिनिधि मंडल ने गांव की पहाड़ी पर युवाओं के लिए खेल मैदान बनाने गौशाला के लिए भूमि आवंटन करने की मांग की थी । कलेक्टर जैन पहाड़ी का अवलोकन करने भी पहुंचे। जिस पर उन्होंने खुद ही यहां पर सौर ऊर्जा प्लांट लगवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ग्रामीण जन भी मौजूद थे।