लखीमपुर खीरी:-आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश व डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह-एसपी विजय ढुल के दिशा निर्देश, जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में पूरे जिले भर में सोमवार को बड़े पैमाने पर दैनिक प्रवर्तन अभियान में चलाया गया।दैनिक प्रवर्तन अभियान के तहत को सोमवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -1 में ग्राम रसौरा थाना कोतवाली सदर में दबिश दी। दबिश में 61 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद गई। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 ने ग्राम बेला पहाड़ा, मियांपुर कॉलोनी थाना मोहम्मदी में दबिश दी। दबिश में 150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। 500 किलोग्राम लहन बरामद किया व मौके पर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 ने ग्राम सिंनौना थाना सिगाही में दबिश दी। दबिश में 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया।आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -5 ने ग्राम जटपुरा थाना मैलानी में दविश दी। दविश में 52 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी, एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -7 के द्वारा ग्राम कलुआ पुर थाना धौरहरा में दविश दी गयी दविश में 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की।