सण्डीला, हरदोई। मतदाता सूची में धांधली को लेकर ग्रामीणों में बेहद आक्रोश देखने को मिला। बीते दिन के मंगलवार को तहसील दिवस में बेहन्दर ब्लॉक के जरहा ग्राम निवासी सूर्यभान तिवारी व पूर्व प्रधान अंसार अली सहित भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए सण्डीला एसडीएम मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि प्रभावशाली व्यक्तियों के दबाव में गांव के मूल निवासियों के नाम मतदाता सूची से विलोपित कर दिए गए है और बाहरी लोगो के नाम बड़ी संख्या में शामिल कर दिए है। इतना ही नही मतदाता सूची से मृतकों के नाम भी नही हटाये गये और जीवित व्यक्तियों को मृत बताकर उनके नाम हटा दिए है। पूर्व प्रधान अंसार अली ने बताया कि इस प्रकार से करीब 400 वोट की हेरा-फेरी की गई है। साथ ही मतदेय स्थल को भी मनमाने तरीके से बदलकर दूर डाला गया है जो यह सब हुआ प्रभावशाली लोगो के इशारे पर हुआ है।