Suryakumar Yadav smashes 133 runs off just 58 ball in Vijay Hazare Trophy | वनइंडिया हिंदी

Views 109

Suryakumar Yadav looked in glorious form as he took the opposition bowlers to the cleaners. The player proved why power-hitting should not be a prerequisite to succeed in white-ball cricket and relied on sheer timing to compile a remarkable century. The talented batsman smashed four sixes, and twenty-two fours in his innings of 133 from 58 deliveries. The Puducherry bowlers looked clueless against the onslaught.

सूर्यकुमार यादव, हाल ही में टीम इंडिया में इनका चयन हुआ है. सूर्यकुमार यादव अब और भी ज्यादा खतरनाक हुए हैं. सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी खेली है. विजय हजारे ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव ने 58 गेंदों पर 229 की स्ट्राइक रेट से 133 रनों की पारी खेली जिसमें 22 चौके और चार छक्के लगाए. यानि उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में 120 रन जड़ दिया. सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ के बीच तीसरे विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी हुई. लिस्ट ए मैचों यह दूसरा सबसे तेज शतक है. इससे पहले साल 2010 में युसूफ पठान ने महाराष्ट्र के खिलाफ 40 गेंदों पर शतक जड़ा था. जयपुर में खेले जा रहे वनडे टूर्नामेंट में टीम ने पुडुचेरी के खिलाफ खेलते हुए 4 विकेट पर 457 रन बनाए. यह टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर है. पहली बार किसी टीम ने 450 से अधिक रन बनाए.

#SuryakumarYadav #PrithviShaw #Mumbai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS