Mohammed Shami's younger brother Mohammed Kaif made his Vijay Hazare Trophy debut for Bengal on Saturday. The bowling all-rounder was included in the playing XI for Bengal's ongoing contest against Jammu and Kashmir at the Videocon Academy Ground in Kolkata.
चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी के परिवार का एक और सदस्य क्रिकेटर की दुनिया में धूम मचाने के लिए तैयार है. शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ ने आज खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में अपने लिस्ट "ए" करियर का आगाज किया. और वह दिन ज्यादा दूर नहीं, जब कैफ रणजी ट्रॉफी शुरू होने पर प्रथम श्रेणी करियर का आगाज भी करेंगे.
#MohammedShami #MohammedShamiBrother #VijayHazareTrophy