शाजापुर। राजपूत सरदारों की मां बूम तलाई माता मंदिर निपानिया डाबी पर बैठक हुई। राजपूत समाज सम्मेलन हेतु मीटिंग आयोजित हुई। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष ठाकुर साहब गोपाल सिंह मंडलोई साहब ठि मेहंदी को सामूहिक विवाह सम्मेलन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। समस्त राजपूत सरदार और बनाओ की अगुवाई में सम्मेलन को भव्य रुप दिया जाएगा। 10 मार्च से सम्मेलन की रूपरेखा तैयार हो जायेगी शुरुआत हो जाएगी 8 मई 2021 को सम्मेलन रखा गया जिसमें वर ,वधू से 12000,12000 हजार रुपए की राशि रखी गई है राजपूत रिती रिवाज और बैंड ढोल बग्गी आदि की व्यवस्था सम्मेलन में रखी जाएगी वधू की विदाई हेतु भी राजपूती रीति रिवाज के जैसे की जाएगी सम्मेलन को भव्य रूप देने के लिए राजस्थानी लोक नृत्य का आयोजन भी किया जाएगा कोविड-19 सम्मेलन में पालन भी किया जाए।