जदयू कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70 वें जन्मदिन को 'विकास दिवस' के रूप में मनाया। कार्यकर्ताओं ने पहले महावीर मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और बाद में जरूरतमंदों के बीच प्रसाद वितरित किया। प्रसाद के साथ, जेडीयू कार्यकर्ताओं ने कॉपी, पेंसिल, दूध और बिस्कुट भी बांटे। आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को बख्तियारपुर के छोटे से गांव में हुआ था। नीतीश के पिता जाने माने आर्युवेदिक वैद्य थे। नीतीश कुमार के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।