China on Monday refuted reports that it had initiated cyber attacks against India's power grid resulting in massive power outages and also claimed that it is 'firmly opposed' to such irresponsible and ill-intentioned practices. Watch video,
भारत के पावर ग्रिड पर साइबर हमले की रिपोर्ट को चीन ने खारिज कर दिया है. दरअसल, अमेरिकी अखबार न्यू यॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि भारत को सरहद पर आक्रामक होने से रोकने के लिए चीन ने उसके पावर ग्रिड पर साइबर हमले को अंजाम दिया और इसी हमले की वजह से पिछले साल मुंबई में पावर सप्लाई ठप पड़ गई थी. देखें वीडियो
#CyberAttackOnIndia #China #USReport