President Ramnath Kovind has also got the first dose of Corona vaccine vaccinated. According to the information given by the President, the President went to the Army RR Hospital located in Delhi on Wednesday and got the vaccine vaccinated. Vaccination for people above 60 years of age and above 45 years of age with diseases that can be fatal due to corona, has started since March 1 and Prime Minister Modi has also got vaccinated on the same day.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का टीका लगवा लिया है। राष्ट्रपतिभवन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति ने बुधवार को दिल्ली में स्थित सेना के आरआर अस्पताल में जाकर वैक्सीन का टीका लगवाया। 60 वर्ष से ऊपर की आयु और 45 वर्ष से ऊपर की आयु के ऐसे लोग जिन्हें ऐसी बीमारियां हैं जो कोरोना को लेकर घातक हो सकती हैं, के लिए टीकाकरण की शुरुआत पहली मार्च से हो चुकी है और उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी भी टीका लगवा चुके हैं।
#CoronaVaccination #PresidentCoronaVaccine #RamnathKovindCoronaVaccine