18 वर्षीय युवक की गोली मारकर ली जान, मचा कोहराम
#Preemprasang #Yuvakkomarigoli #Machakohram
अमेठी जनपद में आज संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव में एक 18 वर्षीय दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और उसकी लाश उसके घर से चंद कदम की दूरी पर स्थित ईंट भट्ठे के पास गेहूं के खेत में पाई गई रविवार की सुबह मृतक के पिता महाराजदीन शौच के लिए गए थे तभी गेहूं के खेत में पुत्र का शव पडा देख कर घबड़ा गए और घर वालो को सूचना दी घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई संग्रामपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है मृतक के पिता महाराजदीन ने बताया उनका पुत्र रात 10: बजे तक घर में था कब यहां आ गया उन्हें पता नहीं है परिजनों के मुताबिक उनका लड़का सीधा साधा था।