अवैध गांजा, कच्ची शराब सहित 14 आरोपी गिरफ्तार

Bulletin 2021-03-13

Views 7

लखीमपुर खीरी:- थाना अध्यक्ष मितौली द्वारा पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेश अनुसार चलायें जा रहे वारंटी धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक मितौली सीतांशु कुमार के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी अपने हमराही साथियों के साथ क्षेत्र में आठ वारंटी जिसमें 1 नफर अभियुक्त इनके कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा, इसके अलावा तथा 1 नफर अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर कच्ची ,शराब बनाने के उपकरण व 5 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर कुल 14 अभियुक्तों गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार वारंटी जय पुत्र शिव लाल निवासी डोकरपुर थाना मितौली ,विजय पुत्र राम मूर्ति निवासी खुडेहरा ,श्रवण कुमार पुत्र चेतराम निवासी खुड़ेहरा, सुनील पुत्र संतराम निवासी बेहड़ा, कमलाकर पुत्र राकेश निवासी जोगिया पुरवा ,शिवपूजन गिरी पुत्र लाल जी गिरी निवासी महदेवापुरवा ,जानकी पुत्र भभूति निवासी समशेरपुर थाना मितौली वारंटी व,पीतांबर पुत्र भभूती निवासी समशेरपुर , थाना मितौली के पास से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ इनके खिलाफ थाना हाजा पर मुकदमा निवास 89/ 2021 धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS