Farmers protesting against the new agricultural laws in Delhi have now reached Bengal. On Saturday, farmers organized mahapanchayats in Kolkata and Nandigram on the call of United Kisan Morcha. The agitating farmers here urged the people of West Bengal not to vote for the BJP in the upcoming assembly elections.
दिल्ली में नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान अब बंगाल तक पहुंच गए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने शनिवार को कोलकाता और नंदीग्राम में महापंचायतों को आयोजन किया. यहां आंदोलनकारी किसानों ने पश्चिम बंगाल के लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देने का आग्रह किया.
#WestBengalElection2021 #RakeshTikait #FarmerProtest