निघासन खीरी के क्षेत्र तिकोनिया के ग्राम पंचायत बड़ा बरसोला कला मैं आज दिनांक 14/3/2021 दिन रविवार को 12:00 बजे पत्रकार एकता संघ के ऑफिस का उद्घाटन हुआ जिसमें सभी पत्रकार गण सम्मिलित हुए और प्रभारी निरीक्षक कोतवाल राजकुमार वर्मा ने रेविन काटकर ऑफिस का उद्घाटन किया है। जिसमें इमरान कुरेशी मनोज गिरी यज्ञ देव मिश्रा रूप नारायण मिश्रा कमल वर्मा संतोष मिश्रा आफताब रजा हरीप्रकाश नीरज देवंशी आरबी कनौजिया मतलब सिद्धकी ऐसे सम्मानित पत्रकार गण ने ऑफिस उद्घाटन में सम्मिलित रहे और सब लोगों ने मिलकर कहां की पीड़ितों की समस्याओं के लिए सदैव तत्पर रहेंगे यह ऑफिस उसी उद्देश में खोला गया है।