Former West Indies cricketers Vivian Richards, Richie Richardson, Jimmy Adams and Ramnaresh Sarwan thanked Prime Minister Narendra Modi for helping the Caribbean countries by donating them Covid-19 vaccines under the Vaccine Maitri initiative. In March, Antigua and Barbuda received 1,75,000 doses of COVID-19 vaccines out of which 40,000 were donated to the country under the Vaccine Maitri initiative.
वेस्टइंडीज के महानतम बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। कैरेबियाई द्वीप समूह के देशों को भारत सरकार की ओर से वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत वैक्सीन दिए गए थे। इस मदद के लिए विव रिचर्ड्स के साथ-साथ रिची रिचर्डसन, जिम्मी एडम्स और रामनरेशन सरवन ने भी धन्यवाद ज्ञापित किया। मार्च में एंटिगा और बारबडोस को एक लाख 75 हजार में से 40 हजार टीके इसी मैत्री संबंध के तहत मिले थे।
#VivRichards #CoronaVaccine #PMModi