लखीमपुर खीरी:-पुलिस अधीक्षक खीरी के द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब निष्कर्षण अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान एवं अपर पुलिस निरीक्षक व सीओ के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ईसानगर के नेतृत्व में 17 मार्च को ईसानगर पुलिस ने ठाकुरन पुरवा मजरा बिरसिंहपुर में अभियुक्त विजय सिंह को 50 लीटर अवैध शराब शराब बनाने के उपकरण तथा लगभग 4000 लीटर लहन बरामद कर नष्ट किया । गिरफ्तार अभियुक्त के1000 लीटर लहन नष्ट किया गया। तथा घाघरा नदी के किनारे जाकर करीब 3000 लीटर नष्ट किया गया इस मामले में ईसानगर थाना पर अभियुक्त विजय सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी ठकुरन पुरवा के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 125/21 धार(60) 2आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है इस बरामदगी में टीम में ईसानगर के प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी, हेड कांस्टेबल रवि पाठक ,कांस्टेबल दीपांशु शामिल थे।