हरदोई: जनपद में पंचायत चुनाव व आगामी त्योहार होली को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के दिशा निर्देशों पर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर धड़पकड़ जारी है। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि जनपद के अलग अलग थानो पर शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला पुलिस ने 24 घण्टों में 75 मुकदमें दर्ज कर अवैध नशे कारोबार से जुड़े लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बताया आने वाले समय पर और बड़े स्तर पर इनके खिलाफ अभियान चलाया जायेगा। अगर कही अवैध नशे कारोबार से जुड़ी शिकायत मिलती है तो तत्काल जांच कर कार्यवाही की जायेगी।