Krunal Pandya gets maiden call-up in ODI Team against England| Oneindia Sports

Views 104



The Board of Control for Cricket in India (BCCI) on Friday announced an 18-member squad for the upcoming One-day International (ODI) series against England. India could have three potential debutants in the series with Suryakumar Yadav, Prasidh Krishna and Krunal Pandya earning a call-up to the Indian ODI side. India will take on the visiting English team in a three-match ODI series, beginning March 23 with all the matches set to be played at the Maharashtra Cricket Association Stadium in Pune.

हार्दिक पांड्या के बड़े भाई और टीम इंडिया के क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है. क्रुणाल पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरिज के लिए जगह दी गयी है. और साथ में सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्द कृष्णा को भी जगह मिली है. क्रुणाल पांड्या को अचानक कैसे टीम इंडिया में जगह मिल गयी? वो भी वनडे टीम में? इस पर लोगों को खूब हैरानी हो रही है. चूँकि, खराब प्रदर्शन की वजह से क्रुणाल पांड्या को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन, अचानक से वनडे टीम में उन्हें जगह मिली. चलिए आपको हम बताते हैं क्रुणाल पांड्या के सेलेक्शन की असली वजह. दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी में क्रुणाल पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से अपना दमखम दिखाया.

#KrunalPandya #England #INDvsENG

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS