इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में विराट कोहली कमाल की फॉर्म में हैं। पांचवें मुकाबले में एक बार फिर से उनकी जोरदार बल्लेबाजी देखने को मिली और उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 36 गेंदों पर पूरा कर लिया। ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 28वां अर्धशतक रहा तो वहीं उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में खेली अपनी पारी के दम पर अब विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने आरोन फिंच को पीछे छोड़ते हुए ये कामयाबी अपने नाम की।
Virat Kohli broke multiple records as India posted their highest total against England in T20Is. Opening the batting for the first time in this series, Kohli slammed an unbeaten 80 to lead India to a mammoth 224 for 2 after being invited to bat first by England captain Eoin Morgan in the series-deciding 5th T20I in Ahmedabad.
#IndvsEng #5thT20I #ViratKohli