शाजापुर। जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र में आंगनवाड़ी के पास ग्राम खरदोन कला में एक विवाहिता से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटनाक्रम 20 मार्च शाम के समय का है। मामले में महिला ने कालापीपल थाना पुलिस को शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने रोहित भिलाला निवासी खरदोन कला के खिलाफ छेड़छाड़ और रास्ता रोकने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने बुरी नियत से उसका रास्ता रोका और छेड़छाड़ की पुलिस मामले की जांच कर रही है।