अयोध्या जिले में थाना को.बीकापुर के पुंहपी में प्यार में धोखा खाई युवती ने घर के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या।परिजनों ने मृतका के शव के साथ खुद को घर के अंदरकिया बंद। बाहर ग्रामीण व पुलिस दरवाजा खुलवाने का कर रहे प्रयास। 15 दिन पूर्व लापता हुई थी मृतका पुलिस के मुताबिक युवक से शादी करके लौटी थी युवती। लौटने के बाद युवक शादी से मुकरा। परिजनों ने पुलिस से की थी शिकायत,परिजनों का आरोप आरोपी युवक को बचा रही पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगाई फांसी। परिजनों ने पहले ही आईजीआरएस पोर्टल पर युवक के खिलाफ की थी शिकाय त कोतवाली क्षेत्र के तोरोमाफी का रहने वाला है आरोपी।पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।एस पी देहात ने दी मामले की जानकारी।