युवराज क्लब परिसर में ओपन जिम का शुभारंभ

Bulletin 2021-03-24

Views 14

शुजालपुर। फिट इंडिया अभियान के तहत युवराज क्लब परिसर में स्थापित किए गए सार्वजनिक ओपन जिम का शुभारंभ मंगलवार को स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया व फीता काटने के साथ ही ओपन जिम में मौजूद उपकरणों पर व्यायाम कर स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का संदेश दिया। पुराने पुलिस थाना परिसर के पास स्थित युवराज क्लब परिसर में स्थापित किए गए ओपन जिम में व्यायाम के लिए अत्याधुनिक उपकरण व आवश्यक व्यायाम साधन सुलभ कराए गए हैं। कोई भी आम नागरिक निर्धारित समय में नियमों का पालन करते हुए ओपन जिम में व्यायाम कर सकेगा। शुभारंभ करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि व्यायाम करने से शरीर व मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते हैं, इसलिए नियमित व्यायाम आज के स्वस्थ जीवन की प्रथम आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ओपन जिम का नियमित संचालन व देखरेख करते हुए लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व युवराज क्लब के सदस्य शामिल हुए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS