The trailer of Kangana Ranaut starrer Thalaivi has just released and film celebrities are sharing their views about the trailer. In the trailer launch event that was organized in Chennai, Kangana Ranaut, Aravind Samy, Samuthrakani, director AL Vijay were present along with other stars.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म थलाइवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो साउथ के कई सितारों ने फिल्म में कंगना के लुक और उनके काम की तारीफ की, लेकिन बॉलीवुड से ज्यादातर सेलेब्रिटीज ने तारीफ का एक शब्द भी नहीं कहा. जब्कि आमतौर पर किसी चर्चित फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाता है तो बॉलीवुड स्टार्स उसकी सराहना करते हैं.
#KanganaRanaut #Thalaivi #South #Bollywood