The first blow to the England team was given by Bhuvneshwar Kumar. Bhuvi clean bowled to Jason Roy for 14 runs. Bhuvi also gave India the second success and he dismissed Johnny Bairstow for one run. After this, Bhuvi also trapped Ben Stokes, an easy catch came to Hardik Pandya but Pandya dropped the catch, but Stokes could not take advantage of it and was dismissed for 35 runs, Hardik's reaction after stoke's being out was worth watching.
इंग्लैंड की टीम को पहला झटका भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दिया। भुवी ने जेसन रॉय को 14 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत को दूसरी सफलता भी भुवी ने ही दिलाई और उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को एक रन पर आउट कर दिया। इसके बाद भुवी ने खतरनाक बल्लेबाज बेन स्टोक्स को भी फंसा लिया था, एक आसान का कैच हार्दिक पांड्या के पास आया था लेकिन पांड्या ने कैच ड्रॉप कर दिया था, लेकिन स्टोक्स इसका फायदा नहीं उठा पाए और 35 रन बनाकर आउट हो गए, स्टोक्स के आउट होने के बाद हार्दिक का रिएक्शन देखने लायक था।
#IndvsEng #HardikPandya #BenStokes