शाजापुर शहर में होली त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। स्थिति यह है कि जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और पुलिस की मोबाइल पार्टी भी लगातार शहर के प्रमुख क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस रोकथाम के लिये लोगों को घर में ही होली मनाने का आग्रह किया गया है। बड़े आयोजनों पर रोक लगी है। ऐसे में किसी भी प्रकार से गड़बड़ी ना हो इसके लिए प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।