शाजापुर कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए साप्ताहिक हाट बाजार लगाने पर रोक लगी है। बुधवार को सलसलाई में हाट बाजार लगता है। इसके लिए दुकानदार साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने के लिये माल कर आये थे। जिन्हें राजस्व विभाग व पुलिस, ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा वापस लौटा दिया गया। हाट नहीं लगने से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ। उनका कहना था कि हाट बाजार पर प्रतिबंध लगाए जाने की जानकारी उन तक नहीं पहुंची। जिसके कारण वह माल खरीद कर दुकान लगाने आ गए थे। जो माल अब बेकार होगा। उनका कहना है कि संक्रमण के इस दौर में यह नुकसान उन्हें परेशानी में डालने वाला है।