Indian Army के जवान 50 दिनों में 4000 KM की दूरी दौड़कर करेंगे तय । वनइंडिया हिंदी

Views 65

A jawan of Indian Army has embarked on a world record feat of running solo from Kashmir to Kanyakumari. Naik NA Velu P of 60 Para Field Hospital, an Ultra marathoner, is attempting a Guinness Book of World Record by running from Kashmir to Kanyakumari for a distance of approx 4300 km under 50 days.

भारतीय सेना के एक जवान ने एक मिशन की शुरूआत की, जिसमें उसने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 50 दिनों में 4000 किलोमीटर की दौड़ लगाने का निश्चय किया है। जवान ने 50 दिनों में ये दौड़ पूरी कर कन्याकुमारी पहुंचने का लक्ष्य रखा है। वेलू पी नाम के इस जवान ने गर्व के साथ भारत का झंड़ा थामकर श्रीनगर से ये दौड़ शुरू की। वेलू दिल्ली, इंदौर, मुंबई और बैंगलुरू होते हुए कन्याकुमारी पहुंचेंगे। वो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में इसे दर्ज कराना चाहते हैं।

#JammuKashmir​ #Srinagar​ #IndianArmy​

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS