शाजापुर। जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र के ग्राम खोकराकला के पास एक मोटरसाइकिल ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। मामले में पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 2 अप्रैल को रात के समय ग्राम खोकराकला के पास एक मोटरसाइकिल चालक ने शिवप्रसाद अहिरवार उम्र 60 साल निवासी खोकराकला को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए और उन्हें चोट आई। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मामले में मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।