IPL 2021 CSK Playing XI : आईपीएल 2021 की तैयारी शुरू हो चुकी है. आईपीएल 2021 के लिए ऑक्शन हो चुका है और सभी टीमों ने अपने अपने महारथी चुन लिए हैं. आईपीएल 2020 मुंबई इंडियंस ने जीता था और दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स यानी सीएसके के लिए पिछला आईपीएल काफी खराब गया था. आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि टीम प्लेआफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम को सातवें स्थान से ही संतोष करना पड़ा था. लेकिन इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने कम रकम होने के बाद भी कई बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया है और टीम की कोशिश रही है कि पिछले साल जो कमियां रह गई थी, उन्हें पूरा कर लिया जाए.