शाजापुर। अकोदिया नगर में वार्ड क्रमांक 3 निवासी श्रीमती यशोदा देवी को वैक्सीन का प्रथम डोज सिविल अस्पताल में लगा जिसमें उनके साथ उनके सुपुत्र हमीर सिंह राजपूत बहु एवं उनकी सुपुत्री आदि को भी यह प्रथम डोज लगा 105 वर्षीय माताजी वैक्सीन का डोज लगने के बाद अपने आपको स्वस्थ महसूस कर रही है साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के पूरे अमले को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया जो कोरोना जैसी महामारी के बीच वैक्सीन लगा रहे हैं एवं स्वास्थ्य विभाग व आसपास उपस्थित सभी लोगों को मुंह पर मास्क लगाने की बात कही एवं घर में रहने की बात कही स्वास्थ्य विभाग के अमले में बीएमओ डॉ राजेश आलुई राय सिंह वर्मा पायल सिसौदिया ब्रज शर्मा सुमन नाथ करीना गोडिया प्रतीभा परमार उपस्थित रहे एवं माताजी को वेक्सीन लगाया।