मिनी पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, ग्रामीणों ने किया यह काम

Patrika 2021-04-09

Views 13

मिनी पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, ग्रामीणों ने किया यह काम
#Minin patakha factory me blast #Gramino ne kiya yah kaam
बिजनौर।कल एक मिनी पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया था। जिसमें झुलस कर पाँच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना में आज मृतको के परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए शवों को सड़क पर रखकर बिजनौर चाँदपुर रोड पर जाम लगा दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे भाजपा सदर विधायक पति और पुलिस के अफसरों ने बामुश्किल परिजनों को समझाने का प्रयास किया। कल हुई इस दर्दनाक घटना में जंहा पाँच मजदूरो की मौत हो गई है। तो वंही अब इस दर्दनाक कांड में चुनावी राजनिति नजर आ रही है। भाजपा सदर विधायक के पति द्वारा अर्थी को कंधा दिया गया और जाम को खुलवाया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS