अयोध्या जिले में को.बीकापुर के चौरे बाजार में अवैध शराब बरामदगी के मामले में 10 नामजद सहित 02 अज्ञात पर एफ आई आर दर्ज, बीकापुर कोतवाली के चौकी चौरे बाजार ग्राम भरहूखाता में प्रधान प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को बांटने हेतु अवैध शराब के भण्डारण की सूचना पर बीकापुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में 2 लोग गिरफ्तार 10 नामजद सहित 2 अज्ञात पर भी मामला हुआ दर्ज। मौके पर 07 पेटी शराब हुई थी बरामद। सीओ बीकापुर सत्येन्द्र भूषण ने दिया जानकारी।