सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते हैं. ये वर्ष में लगभग एक अथवा दो ही बार पड़ती है. इस अमावस्या का हिन्दू धर्म में विशेष महत्त्व होता है. विवाहित स्त्रियों द्वारा इस दिन अपने पतियों के दीर्घायु कामना के लिए व्रत का विधान है. इस दिन मौन व्रत रहने से सहस्र गोदान का फल मिलता है | आइए जानते हैं सोमवती अमावस्या मंत्र जाप |
#SomvatiAmavasya2021 #SomvatiAmavasyaMantraJaap