कोरोना पर आस्था पड़ी भारी, नवरात्र के पहले दिन उमड़ी भक्तो भारी भीड़
#Corona par astha bhari #Umdi bhakto ki Bhid
कोरोना पर आस्था पड़ी भारी नवरात्र के पहले दिन उमड़ी भारी भीड़।विंध्याचल में विश्व प्रसिद्ध माँ विंध्यवासनी मंदिर में आज नवरात्र के पहले दिन भक्त्तों की दर्शन पूजन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।कोरोना काल मे हो रहे इस नवरात्र मेले को लेकर जिला प्रसाशन ने तमाम दावे किए थे।मगर भीड़ के आगे सभी व्यवस्था पूरी तरह से फेल दिखाई दिया।