शुजालपुर। नगरपालिका द्वारा नगरीय क्षेत्र के रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत प्रमाण-पत्रों का वितरण सिटी व मंडी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम में किए गए। करीब 312 हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। इन हितग्राहियों के खाते में एक-दो दिन में एक लाख रुपये की राशि की पहली किस्त जमा हो जाएगी।
सिटी व मंडी क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 312 पात्र हितग्राहियों को स्वीकृत प्रमाण-पत्र स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदरसिंह परमार ने वितरित किए। सिटी में मंत्री परमार ने सर्वप्रथम बाबा साहेब आंबेड़कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।