Punjab Kings captain KL Rahul rued the mistakes made by his team in the Indian Premier League 2021 clash against MS Dhoni's Chennai Super Kings on Friday and said that the players need to learn from them. After a disappointing start, and losing five wickets for 26, PBKS could only muster 106/8 in 20 overs against CSK.
आईपीएल 2021 के 8वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 106 रन का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 15.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. अपनी इस जीत के साथ ही चेन्नई ने टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है.
#IPL2021 #CSKvsPBKS #KLRahul