यह वीडियो इंदौर के जूनी थाने का है। इस वीडियो में SI कृष्णा राठौर एक युवक को धमका रही हैं। युवक पर पत्नी ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। इसी सिलसिले को लेकर SI कृष्णा उसके पति से 5 हजार रुपए मांगते दिख रही हैं। पैसे न देने पर वह युवक को धमका रही हैं। वह कहती हुई दिख रही हैं कि अगर उसने पैसे न दिए तो सामने वाला 20 हजार दे देगा। फिर तेरा भविष्य खराब कर दूंगी। रेप केस में अंदर करूंगी तो सात पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी। हालांकि यह वीडियो महीनेभर पुराना बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि इस वीडियो के बाद SI कृष्णा राठौर को लाइन हाजिर कर दिया गया है।