CSK and RR would look to build on their first wins and gain momentum when they clash in the IPL in Mumbai on Monday. The two sides bounced back after losing their opening fixtures with wins, albeit in contrasting styles. While the MS Dhoni-led CSK had it easy against Punjab Kings, the Royals scraped through against Delhi Capitals in the final over. Both teams would be eyeing a second win to give their campaign a boost.
आईपीएल 2021 के 12 वें मैच में तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा, दोनों ही टीमों ने सीजन के अपने- अपने पहले मैच गंवाए थे, लेकिन जल्द ही शानदार वापसी की, हालांकि दोनों टीमों का प्रतिद्वंद्वियों को हराने का तरीका अलग अलग रहा। जहां चेन्नई ने एकतरफा मैच में पंजाब को हराया था वही दिल्ली के खिलाफ राजस्थान ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की और मैच में जीत दर्ज की। दोनों ही टीमें अपनी-अपनी जीत की लय को बरकरार रखने उतरेंगी।
#IPL2021 #CSKvsRR #MatchPreview