Babar Azam managed to score only 2 runs against Zimbabwe in on-going match. Babar Azam was caught out by Muzarabani. Expectations were very high, as Pakistani captain is on the brinsk of breaking Virat Kohli's fastest 2000 T20I runs record in International cricket. Before this match, Babar Azam needed only 60 runs to achieve this milestone. But, Babar Azam scored only two runs in the first match of the T20I Series against Zimbabwe Side.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला नहीं चला. जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मुकाबले में बाबर आजम फ्लॉप साबित हुए. बाबर आजम से बड़ी पारी की उम्मीद थी. पर मात्र दो रन ही बना सके. चार गेंदों का सामना किया. और बाबर आजम मुजारबानी के हाथों आउट हुए. पहली पारी के दूसरे ओवर की बात है. मुजारबानी गेंदबाजी के लिए आए थे. ओवर की तीसरी गेंद. शोर्ट और बाहर की तरफ. बाबर आजम ने शॉट लगाया. पर पॉइंट पर एक शानदार कैच ले लिया गया. बाबर के आउट होते ही ड्रेसिंग रूम में सन्नाटा. मानो सांप सूंघ गया हो. उम्मीदें ही कुछ ज्यादा थी. मुजारबानी ने आते ही अपने पहले ओवर में जिम्बाब्वे को बड़ी सफलता दिलाई. इस तरह कप्तान साब का विकेट गिरा. दरअसल, बाबर आजम की ये 50वीं टी20 पारी थी.
#BabarAzam #Pakistan #MohammedRizwan