शाजापुर। शाजापुर विधायक हुकुम सिंह कराड़ा द्वारा जिला अस्पताल को 25 ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर मशीन दी गई है। इन मशीनों से कोरोना मरीजो को ऑक्सीजन व्यवस्था करने में प्रबंधन को काफी मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए विधायक सांसदों द्वारा अपनी निधि से सहयोग किया जा रहा। इसी के तहत विधायक कराड़ा द्वारा यह मशीन अस्पताल प्रबंधन को विधायक निधि से दिलवाई गई हैं। विधायक प्रतिनिधि आशुतोष शर्मा, कांग्रेसी नेता सचिन पाटीदार आदि ने यह मशीन अस्पताल प्रबंधन को सौंपी है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती है । ऐसे में यह मशीन अस्पताल प्रबंधन के लिए काफी सहयोगी साबित होंगी