देश की हालत कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से बदतर होते जा रही है. हालात ये हैं कि अस्पतालों में बेड (ICU Beds in hospitals) नहीं हैं, ऑक्सीजन की किल्लत (Oxygen Crisis) हो रही है. जो लोग अस्पतालों में उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है...ऐसा ही DMCH दरभंगा के कोरोना वार्ड से के कुव्यवस्था का वीडियो हुआ वायरल, देखिए.