सीकर, 11 मई। राजस्थान के सीकर जिले के धोद इलाके से हर किसी को झकझोर देने और महिला तहसीलदार द्वारा इंसानियत का फर्ज निभाने का मामला सामने आया है। एक महिला का शव अंतिम संस्कार के लिए पांच घंटे तक पड़ा रहा। ग्रामीण, रिश्तेदार और मेडिकल टीम मदद को तैयार नहीं हुई तो एक महिला तहसीलदार रजनी यादव आगे आईं और पीपीई किट पहनकर मुक्तिधाम गई व महिला की चिता को मुखाग्नि दी।