The matches of the second part of Pakistan Super League 2021 will be played in Abu Dhabi, the PCB has to deal with the schedule of matches, the final was first to be played on June 20 But now the final will be played on June 24, it is believed that this league will start on June 8. In such a situation, there is not much time left and the teams have made their intention to prepare. Meanwhile some teams have also started their preparations, Islamabad United and Lahore Qalandars team started the net session on Thursday.
Pakistan Super League 2021 के दूसरे भाग के मैच Abu Dhabi, में खेले जाएंगे, मैचों के शेड्यूल को लेकर पीसीबी को काफी माथापच्ची करनी पड़ी है, पीएसएल के फाइनल के बाद पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड भी रवाना भी होना है, फाइनल पहले 20 जून को खेला जाना था, लेकिन अब फाइनल 24 जून को खेला जाएगा, माना जा रहा है कि यह लीग 7 जून को नहीं तो 8 जून को तो शुरू हो ही जाएगी। ऐसे में अधिक समय नहीं बचा है और टीमों ने तैयारियां करने का इरादा बना लिया है।इस बीच कुछ टीमों ने अपनी- अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है, Islamabad United और Lahore Qalandars की टीम ने गुरुवार को नेट सेशन शुरू किया।
#PSL2021 #PSLTeams #UAE