#Article370 #JammuKashmir #ArfaKhanum
पिछले साल 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने संसद में धारा 370 खत्म करने की घोषणा की थी. साथ ही कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश में भी विभाजित कर दिया था. हालात को देखते हुए पहली वर्षगांठ से पहले हिंसा और प्रदर्शनों के संबंध में ‘‘पुख्ता सूचना'' के आधार पर प्रशासन ने सोमवार को शहर में कर्फ्यू लगा दिया. इसी मुद्दे पर पोलिटिकल एक्टिविस्ट शहला रशीद और City Planner अनीसा दराबू से चर्चा की द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी.